IPL 2020, Twitter Reactions - एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

时间:2023-11-29 03:13:58来源:9 फरवरी का दिन विशेष作者:शाइस्ता परवीन
एबीडीविलियर्सकीतूफानीपारीकोलेकरट्विटरपरआईप्रतिक्रियाएंIPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चल रहेमुकाबले की पहली पारी में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली। कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) और देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikal) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। उसके बाद विराट कोहली और एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) ने मोर्चा संभाला और टीम के टोटल को 200 के करीब लेकर गए। एबी डीविलियर्स ने शानदार अर्धशतक लगाया और 33 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली। विराट कोहली ने भी सूझबूझ भरी पारी खेली। बैंगलोर ने कोलकाता के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा है।
相关内容
热点内容