मुंबई इंडियंस को हराने के लिए दीप दासगुप्ता और प्रज्ञान ओझा ने चुनी अपनी टीमें

时间:2023-11-29 03:25:29来源:9 फरवरी का दिन विशेष作者:आज की ताजा न्यूज़
आईपीएल इस साल काफी बेहतरीन रहा और इसकी बातें अब तक हो रही है। मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता और प्रज्ञान ओझा ने अपनी-अपनी ऐसी आईपीएल टीमों का चयन किया है,मुंबईइंडियंसकोहरानेकेलिएदीपदासगुप्ताऔरप्रज्ञानओझानेचुनीअपनीटीमें जिनका भविष्य में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होने पर टीमें जीत सके। मुंबई इंडियंस को टक्कर देने के लिए इन दोनों ने दो आईपीएल टीमों का चयन किया है।स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में दीप दासगुप्ता और प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल के उन खिलाड़ियों का चयन अपनी टीमों में किया है, जिनका प्रदर्शन इस साल उम्दा रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम दोनों ने अपनी टीमों में शामिल नहीं किया। इसके पीछे उनका तर्क था कि इस साल कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।दीप दासगुप्ता इलेवन: केएल राहुल, क्रिस गेल, अम्बाती रायडू, श्रेयस अय्यर, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, रविन्द्र जडेजा, जोफ्रा आर्चर, आर अश्विन, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती।प्रज्ञान ओझा इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, एबी डीविलियर्स, जोस बटलर, रविन्द्र जडेजा, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल, अश्विन, टी नटराजन।दोनों खिलाड़ियों ने कगिसो रबाडा को अपनी टीमों में शामिल नहीं किया और इसका कारण भी बताया। प्रज्ञान ओझा ने कहा कि मैं अपनी टीम में किसी ऐसे गेंदबाज को रखना चाहूँगा जो टीम को पावरप्ले में विकेट दिला सके। रबाडा से बेहतर काम अगर टी नटराजन कर सकते हैं, तो मैं उन्हें अपनी टीम में रखूंगा। यही बाद दीप दासगुप्ता ने भी कही। इस आईपीएल में रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट तो हासिल किये लेकिन पावरप्ले में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। अंतिम समय में रन बनाने के प्रयास में बल्लेबाजों के विकेट रबाडा को मिले। इसलिए दोनों ने उन्हें अपनी टीम में नहीं लिया।
相关内容
热点内容