भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब(Kings Xi Punjab)की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर मेगा ऑक्शन हुआ तो फिर किंग्स इलेवन पंजाब को क्रिस गेल को रिटेन नहीं करना चाहिए। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि गेल शायद अब 3 साल और ना खेल पाएं।अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2021 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की रणनीतियों के बारे में बात की। उनके मुताबिक पंजाब की टीम को गेल के बारे में कुछ सोचना होगा। क्रिस गेल अब 3 साल तक आईपीएल में शायद ही खेलें,अगरमेगाऑक्शनहोताहैतोकिंग्सइलेवनपंजाबकोक्रिसगेलकोरिलीजकरदेनाचाहिएआकाशचोपड़ा इसलिए उन्हें रिटेन करना सही नहीं रहेगा।उन्होंने कहा " पंजाब टीम मैनेजमेंट को क्रिस गेल के बारे में सोचना होगा। उन्हें ये देखना होगा कि गेल कब तक खेल सकते हैं। क्योंकि अगर मेगा ऑक्शन होता है तो फिर आप इस बात पर ज्यादा ध्यान देंगे कि अगले 3 साल तक आपकी टीम के साथ कौन रहेगा। इसीलिए मैं क्रिस गेल को रिटेन नहीं करुंगा और उन्हें जाने दूंगा। अगर रिटेन करना है तो फिर निकोलस पूरन सही विकल्प हैं।"ये भी पढ़ें:3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ाआकाश चोपड़ा के मुताबिक "अगर आप रिटेंशन के बारे में सोच रहे हैं तो फिर के एल राहुल. मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और मोहम्मद शमी अच्छे विकल्प हैं। ये वो 4 खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं रिटेन करता या फिर इनके लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करता।"दिग्गज कमेंटेटर ने आगे कहा "मैं रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा और मुरुगन अश्विन के नामों पर भी विचार करुंगा। ये मेरे 2-3 और खिलाड़ी होंगे जिस पर नजर रहेगी।"इससे पहले आकाश चोपड़ा ने के एल राहुल की कप्तानी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होने कहा था कि एक कप्तान के तौर पर आईपीएल का 13वां सीजन के एल राहुल के लिए मिला - जुला रहा। हालांकि टीम की सही प्लेइंग इलेवन नहीं बना पाने के लिए थोड़े -बहुत वो भी जिम्मेदार हैं।ये भी पढ़ें:लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल, इरफान पठान और क्रिस गेल भी हैं हिस्सा |
भाभी के साथ मजाआवारगी-3वो अक्षत योनि की क्षति -2स्वतन्त्रता दिवसघने कोहरे में चूत मरवाईपत्थर की रगड़ाई वाले से गांड मरवाईमर्द की ग़ुलाममजा और सजातो शर्म क्यों ?सिनेमा हॉल में गांड मरवाई5 दिलचस्प शर्तें जो रोमन रेंस Hell in a Cell में जे उसो के खिलाफ होने वाले मैच में जोड़ सकते हैंWWE Hell in a Cell 2020 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरWWE में रैंडी ऑर्टन द्वारा द फीन्ड को जलाने वाले सीन को लेकर हुआ बड़ा खुलासारोमन रेंस द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद केविन ओवेंस की इंजरी पर बड़ा अपडेट5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना कैरेक्टर बदलने की सख्त जरूरत है WWE WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस के संभावित प्रतिद्वंदी का खुलासा हुआ?WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 27 नवंबर 2020WWE SmackDown में हुए बड़े चैंपियनशिप मैच का अंत विवादास्पद तरीके से हुआ, रेफरी ने की बड़ी गलतीWWE SmackDown में दिग्गज की वापसी न होने और खराब शो के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवाल6 WWE लैजेंड्स जो शायद रिटायरमेंट मैच लड़े बिना ही कंपनी से रिटायर हो जाएंगे42 साल के पूर्व WWE चैंपियन ने शील्ड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कियारोमन रेंस की मदद और तीन सुपरस्टार्स को टेबल पर पटकते हुए जॉन सीना ने WWE TLC में जीता था बहुत बड़ा मैच5 चीजें जो WWE ने TLC पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE के मौजूदा बड़े चैंपियन की करारी हार के बाद 119 दिन की स्ट्रीक टूटीSlammy अवॉर्ड नहीं मिलने पर भड़के रोमन रेंस, WWE के ऊपर साधा निशानाइन 5 तरीकों से WWE को रोमन रेंस vs द फीन्ड का मैच बुक करना चाहिएWWE Raw रिजल्ट्स: 28 सितंबर 2020WWE Slammy Awards 2020: रोमन रेंस को 5 कैटेगरी में जगह मिली, इवेंट के बारे में पूरी जानकारी4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार