मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल और भारतीय खिलाड़ी पीएसएल में खेलें - वसीम अकरम

时间:2023-11-29 03:44:37来源:9 फरवरी का दिन विशेष作者:शॉर्ट वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आईपीएल और पीएसएल में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल और भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना चाहिए।इंडियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड,मैंचाहताहूंकिपाकिस्तानकेखिलाड़ीआईपीएलऔरभारतीयखिलाड़ीपीएसएलमेंखेलेंवसीमअकरम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी प्रमुख टीमों के खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन पाकिस्तान के प्लेयर नहीं खेलेत हैं। इसकी वजह दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव है। हालांकि वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलकर एक बड़ा मौका मिस कर रहे हैं। इसके अलावा वो ये भी चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी पीएसएल का हिस्सा हों।एएनआई से बातचीत में वसीम अकरम ने कहा,वसीम अकरम ने इसके अलावा बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अकरम के मुताबिक बाबर आजम को विराट कोहली की तरह लगातार रन बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा,आपको बता दें कि बाबर आजम और विराट कोहली के अक्सर तुलना होती है। वहीं अगर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बात करें तो कई सालों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है।ये भी पढ़ें: ल्यूक रोंची को न्यूजीलैंड का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया
相关内容
热点内容