IPL 2020 - अगर मेगा ऑक्शन होता है तो किंग्स इलेवन पंजाब को क्रिस गेल को रिलीज कर देना चाहिए - आकाश चोपड़ा

时间:2023-11-29 03:13:19来源:9 फरवरी का दिन विशेष作者:रॉयल चैलेंजर्स
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब(Kings Xi Punjab)की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर मेगा ऑक्शन हुआ तो फिर किंग्स इलेवन पंजाब को क्रिस गेल को रिटेन नहीं करना चाहिए। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि गेल शायद अब 3 साल और ना खेल पाएं।अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2021 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की रणनीतियों के बारे में बात की। उनके मुताबिक पंजाब की टीम को गेल के बारे में कुछ सोचना होगा। क्रिस गेल अब 3 साल तक आईपीएल में शायद ही खेलें,अगरमेगाऑक्शनहोताहैतोकिंग्सइलेवनपंजाबकोक्रिसगेलकोरिलीजकरदेनाचाहिएआकाशचोपड़ा इसलिए उन्हें रिटेन करना सही नहीं रहेगा।उन्होंने कहा " पंजाब टीम मैनेजमेंट को क्रिस गेल के बारे में सोचना होगा। उन्हें ये देखना होगा कि गेल कब तक खेल सकते हैं। क्योंकि अगर मेगा ऑक्शन होता है तो फिर आप इस बात पर ज्यादा ध्यान देंगे कि अगले 3 साल तक आपकी टीम के साथ कौन रहेगा। इसीलिए मैं क्रिस गेल को रिटेन नहीं करुंगा और उन्हें जाने दूंगा। अगर रिटेन करना है तो फिर निकोलस पूरन सही विकल्प हैं।"ये भी पढ़ें:3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ाआकाश चोपड़ा के मुताबिक "अगर आप रिटेंशन के बारे में सोच रहे हैं तो फिर के एल राहुल. मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और मोहम्मद शमी अच्छे विकल्प हैं। ये वो 4 खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं रिटेन करता या फिर इनके लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करता।"दिग्गज कमेंटेटर ने आगे कहा "मैं रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा और मुरुगन अश्विन के नामों पर भी विचार करुंगा। ये मेरे 2-3 और खिलाड़ी होंगे जिस पर नजर रहेगी।"इससे पहले आकाश चोपड़ा ने के एल राहुल की कप्तानी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होने कहा था कि एक कप्तान के तौर पर आईपीएल का 13वां सीजन के एल राहुल के लिए मिला - जुला रहा। हालांकि टीम की सही प्लेइंग इलेवन नहीं बना पाने के लिए थोड़े -बहुत वो भी जिम्मेदार हैं।ये भी पढ़ें:लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल, इरफान पठान और क्रिस गेल भी हैं हिस्सा
相关内容
热点内容