IPL 2020 - अजित अगरकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

时间:2023-11-29 02:51:39来源:9 फरवरी का दिन विशेष作者:यूपी निकाय चुनाव
अजितअगरकरनेकोलकातानाइटराइडर्सकेखराबप्रदर्शनकोलेकरदीप्रतिक्रियापूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अगरकर के मुताबिक केकेआर के कैंप में कुछ दिक्कतें जरुर थीं और उसकी वजह से टीम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ा।स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में अजित अगरकर ने केकेआर की टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अगरकर से पूछा गया कि किस आईपीएल टीम को अलग तरह का रवैया अपनाने की जरुरत है और उन्हें किस तरह के बदलाव करने चाहिए। इस पर उन्होंने सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर केकेआर का नाम लिया।ये भी पढ़ें: 3 विदेशी खिलाड़ी जो शायद अगले आईपीएल सीजन खेलते हुए नजर ना आएंअगरकर ने कहा " मेरे हिसाब से कई सारी टीमें हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को तो निश्चित तौर पर थोड़े बहुत बदलाव की जरुरत है। लेकिन एक टीम है जिसे मैं चाहता हूं कि वो अच्छा प्रदर्शन करें वो केकेआर की टीम है। मेरे हिसाब से उनकी टीम में कई सारे मैच - विनर्स या फिर टी20 स्पेशलिस्ट हैं। इसीलिए उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।"अजित अगरकर के मुताबिक दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। इससे पता चलता है कि उनकी टीम में कुछ समस्याएं जरुर हैं।अगरकर ने कहा "कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बेहतर पोजिशन में थी लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने आधे आईपीएल के बाद कप्तानी में बदलाव कर दिया। आप देख सकते थे कि उनके कैंप में कुछ तो गड़बड़ था। ऐसा पहले भी उनके साथ हो चुका था लेकिन किसी तरह वो प्लेऑफ में पहुंच जाते थे। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ।"आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। बीच सीजन दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी और इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया। इसके बावजूद टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई।ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगर आईपीएल में कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती
相关内容
热点内容