IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्होंने RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया

时间:2023-11-29 02:56:27来源:9 फरवरी का दिन विशेष作者:आज सेंसेक्स कितना है
IPL 2020 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) बाहर हो चुकी है। एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी थी। बैंगलोर के लिए इस सीजन कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया,खिलाड़ीजिन्होंनेRCBकेलिएबेहतरीनप्रदर्शनकिया तो कुछ ने काफी निराश किया। एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers), देवदत्त पडिक्कल (DevduttPadikkal), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन टीम की जीत में अहम रहा लेकिन कई खिलाड़ियों ने केवल औसतन ही खेल दिखाया। आईये नजर डालते है किन तीन खिलाड़ियों ने इस सीजन बैंगलोर लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।बैंगलोर के लिए इस सीजन युजवेंद्र चहल ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने टीम की गेंदबाजी का जिम्मा अकेले संभाला। युजवेंद्र चहल ने 15 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये, जिसमें उनका इकॉनमी रन रेट 7 के करीब रहा। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 18 रन देकर 3 विकेट भी अपने नाम किये थे, यह उनका सबसे सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन था।
相关内容
热点内容